Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 20 दिन पूर्व एक युवक ने अपने साथियों के साथ किशोरी के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी। किशोरी द्वारा विरोध करने पर उस पर कुल्हाड़ियों से हमला कर घायल कर दिया गया। सोमवार को ईलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस से गांव पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने आज शाम शव को रख आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रामदीनखेड़ा गांव निवासी महेन्द्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि पडोसी कमलेश निषाद साथियों के साथ मिलकर विगत 28 जुलाई को पुत्री निशा देवी(14) से छेड़छाड़ करने लगे जब वह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। आरोपी नशे धुत थे, बेटी द्वारा विरोध करने पर वह उसके साथ मारपीट कर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। शोर सुन परिजन पहुंचे तभी कमलेश की ओर से सुरेश, अनिल व रामकली मौके पर पह़ुंच गये। जहां दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई थी। घटना में घायल हुई पुत्री को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था जहां किशोरी की ईलाज के दौरान मौत हो गई है।
पीड़ित परिजन ने थाने में शिकायती पत्र दिया था जिस पर पुलिस ने कमलेश निषाद समेत तीन लोगों के विरूद्व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था।
थानाध्यक्ष शैलेष सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन गांव पहुंचे और घर के बाहर शव रख आरोपितों की गिरफ्तारी एवं उनके विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस के कार्यवाही किए जाने के आश्वासन व समझाने के बाद शव का अन्तिम संस्कार किए जाने के लिए राजी हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार