बिहार पुलिस ने दो लाख के इनामी बुटन चौधरी को मुम्बई से गिरफ्तार
- चार महीने पहले बुटन चौधरी के घर से मिला था एके-47 रायफल और हैंडग्रेनेड - दो साल पूर्व घटित बीडीसी की हत्या में भी आया था बुटन चौधरी का नाम body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf1{font-famil
बिहार पुलिस मुख्यालय की प्रैस विज्ञाप्ति की फाइल फोटो


- चार महीने पहले बुटन चौधरी के घर से मिला था एके-47 रायफल और हैंडग्रेनेड

- दो साल पूर्व घटित बीडीसी की हत्या में भी आया था बुटन चौधरी का नाम

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

पटना, 18 अगस्त (हि.स.)। बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो लाख रुपये के इनामी मोस्टवांटेड हरेन्द्र चौधरी उर्फ बुटन चौधरी को मुम्बई के समीप से गिरफ्तार किया है। आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसके ऊपर बिहार सरकार ने दो लाख रुपये का इनामी घोषित कर रखा था।

बिहार पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एसटीएफ की टीम ने रविवार की रात उसे महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई-विरार इलाके से गिरफ्तार किया है। वह भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव का निवासी है। उस पर 15 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसके ऊपर बिहार सरकार ने दो लाख रुपये का इनामी घोषित कर रखा था।

पुलिस के अनुसार बिहार एसटीएफ की टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बिहार लाएगी। वर्तमान में दो-तीन अन्य कांडों में भी बिहार पुलिस को उसकी तलाश थी। अदालत से उसके खिलाफ गिरफ्तारी के कई वारंट भी जारी हैं। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में विगत छह-सात अप्रैल की रात पटना एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर छापेमारी कर एक एके-47 रायफल के अलावा चार मैग्जीन, 43 कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड बरामद करने में सफलता हासिल की थी।

हालांकि, तब दो लाख का इनामी बुटन चौधरी पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। लेकिन, पुलिस ने उसके भाई उपेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया था। उसके भाई की पत्नी उर्मिला देवी बेलाउर पंचायत की मुखिया है। प्रतिबंधित हथियार बरामदगी मामले में वांटेड बुटन चौधरी के अलावा उसके भाई उपेन्द्र चौधरी को भी नामजद किया गया था।

नौ साल पूर्व भी कुख्यात बुटन चौधरी समेत पांच बदमाशों को एके-47 समेत अन्य हथियारों के साथ पकड़ा गया था। इनामी हिस्ट्रीशीटर बुटन चौधरी बीडीसी सदस्य दीपक साह की हत्या समेत अन्य कांडों में भी फरार चल रहा था।

उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल, 2023 को बेलाउर गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह मिठाई दुकानदार दीपक साह की चुनावी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसे घर से बुलाकर गोली मारी गई थी। इस हत्या का आरोप भी बुटन चौधरी गिरोह पर लगा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी