लिव इन में रह रही महिला ने फांसी लगाकर दी जान
कानपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत पति से हुए विवाद के बाद पिछले पांच महीने से लिव इन में रह रही एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब युवक को घटना की जानकारी हुई तो वह मौके से फरार हो ग
नौबस्ता थाना की फ़ाइल फोटो


कानपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत पति से हुए विवाद के बाद पिछले पांच महीने से लिव इन में रह रही एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब युवक को घटना की जानकारी हुई तो वह मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।

सचेण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली अंजली गौतम (28) ने करीब 9 साल पहले नौबस्ता के रहने वाले आकाश गौतम से प्रेम विवाह किया था। जिससे उसे दो बच्चे भी हुए। मृतका के परिजनों ने बताया कि करीब एक साल पहले पति से हुए विवाद के बाद वह अपने पति से अलग रहने लगी थी। इसी बीच उसकी पहचान ऑटो ड्राइवर आकाश गुप्ता से हुई और दोनों किराए के मकान में लिव इन में रहने लगे। यहां पर भी दोनों की आपस में नहीं बनी जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

सुबह काफी देर तक अंजलि के कमरे का दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों ने जब खिड़की से झांक कर देखा तो अंजलि का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था। उसका प्रेमी आकाश मौके से फरार हो चुका था। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

मृतका की बड़ी बहन अर्चना ने बताया कि अपनी मर्जी से शादी करने की वजह से परिवार वाले उससे कोई मतलब नहीं रखते थे। पति से विवाद के बाद वह तो अलग हो गयी थी लेकिन बच्चे उसके पति के पास ही रहते थे। कुछ महीने से वह ऑटो चालक के साथ मे लिव इन में रह रही थी। नौबस्ता थाना प्रभारी शरद तिलारा ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप