Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने सोमवार को अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर 22 ट्रक सामान जब्त किया है, साथ ही 45 हजार रुपए का परिवहन शुल्क भी जमा किया है। इस बार हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने पहली बार बड़ी चौपड़ स्थित खंदे से भी अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया, जिससे बड़ी चौपड़ की राह आसान हो गई।
हेरिटेज निगम के उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में लगातार अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी। इस पर बड़ी चौपड़, हवामहल बाजार, सहदेव मार्ग, वानिकी पथ, सचिवालय, हाईकोर्ट, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल, जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता, छोटी चौपड़, चांदपोल, सूरजपोल, गलता गेट, दिल्ली बाईपास रोड, बास बदनपुरा, आदर्श नगर तक 50 स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान 22 ट्रक सामान जब्त किया गया है। साथ ही 45 हजार रुपए का परिवहन शुल्क भी जमा किया गया है। बड़ी चौपड़ स्थित खंदे से भी अस्थाई अतिक्रमण हटाकर वाहन चालकों और राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी को दूर किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश