Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बागपत, 18 अगस्त (हि.स.)। बागपत जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र स्थित टांडा गांव में रविवार को मिले 11 माह के बच्चे की हत्या में किशोरी पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने बच्ची को कस्टडी में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए बाल न्यायालय भेज दिया है।
घटना रविवार की रात्रि की है, जहां छपरौली थाना क्षेत्र स्थित टांडा गांव के एक मदरसे में 11 माह के बच्चे की हत्या हो गई। बच्चे का शव मौलवी के कमरे में रखे बेड से बरामद किया गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने पास ही के गांव काकोर की रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसने बच्चे के मौत की स्थिति पुलिस को बताई है। उसने बताया कि मौलवी की पिटाई से वह नाराज थी और उसने 11 माह के बच्चे को मौलवी के कमरे में रखे बेड में सुला दिया था और ऊपर से कपड़ा ढक दिया था। जिससे बच्चे की मौत हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है 14 वर्षीय किशोरी के मोबाइल की जांच कराई गई है, जिसमें वह किसी से बात करती थी। किशोरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए बाल कारागार भेज दिया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी