Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 17 अगस्त (हि.स.)। पंजाब सरकार ने नशा तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए रविवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास बसे गांव रणगढ़ में कुख्यात ड्रग तस्कर जनक सिंह का अवैध घर ढहा दिया।
अमृतसर के एसएसपी रूरल मनिंदर सिंह ने बताया कि अटारी बॉर्डर के पास पिंड रणगढ़ गांव निवासी जनक सिंह पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके परिवार के सदस्यों पर भी केस चल रहे हैं। हाल ही में पंजाब ड्रग प्रिवेंशन विंग से शिकायत मिली थी कि वह काले धन का इस्तेमाल करके सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी अवैध इमारतों को ढहा दिया।
एसएसपी ने बताया कि यह अमृतसर में नशा तस्करों के खिलाफ छठी बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि जनक सिंह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था और काले धन से आलीशान मकान बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इतनी संपत्ति मेहनत-मजदूरी से संभव नहीं है। एसएसपी ने साफ कहा कि जो भी नशे का कारोबार करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा