क्लीनिक संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
क्लीनिक संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
क्लीनिक संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


हाथरस, 17 अगस्त (हि.स.)। कुरसंडा में क्लीनिक संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान किशन मुरारी वर्मा (45) के रूप में हुई है। वह कस्बे के आनंद नगर में क्लीनिक चलाते थे।

किशन मुरारी का शव उनकी बगीची के फाटक पर रस्सी के साथ मिला। मौके पर शराब की बोतल, पानी और उनकी बाइक भी मौजूद थी। उनकी पत्नी कुरसंडा इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। कुरसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित बगीची में शव मिलने से पहले, देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद का मामला सामने आया है। सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया कि अभी तक कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना