Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। जम्मूतवी रेल मंडल के बुद्धि-कठुआ रेलखंड में पटरियों पर अत्यधिक बरसात से जल भराव के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है जिसके तहत दो ट्रेनों को पठानकोट रेलवे स्टेशन पर आंशिक रद्द किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कारण से 16 अगस्त को रवाना हुई ट्रेन नंबर 19223 साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 19225 भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस को पठानकोट रेलवे स्टेशन पर आंशिक रद्द करना पड़ा। इस वजह से ट्रेन नंबर 19226 जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 19224 जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेनों का 17 अगस्त को जम्मूतवी के स्थान पर पठानकोट से संचालन किया जा रहा है अर्थात ट्रेनों को जम्मूतवी से पठानकोट स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश