मोबाइल लूट कर बैंक खातों से पैसा निकालने वाली शातिर गैंग के दो बदमाश मेरठ से गिरफ्तार
जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने मोबाइल लूट कर बैंक खातों से पैसा निकालने वाली शातिर गैंग के दो बदमाशों को मेरठ (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों ही आरोपित शातिर बदमाश हैं। जिन्होंने जयपुर शहर में दो दर्जन से अधिक म
मोबाइल लूट कर बैंक खातों से पैसा निकालने वाली शातिर गैंग के दो बदमाश मेरठ से गिरफ्तार


जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने मोबाइल लूट कर बैंक खातों से पैसा निकालने वाली शातिर गैंग के दो बदमाशों को मेरठ (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों ही आरोपित शातिर बदमाश हैं। जिन्होंने जयपुर शहर में दो दर्जन से अधिक मोबाइल लूट कर खाते से पैसा निकालने की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने मोबाइल लूट कर बैंक खातों से पैसा निकालने वाली शातिर गैंग के आरोपित मोहम्मद परवेज (26) निवासी मेरठ (उत्तर प्रदेश) और मोहम्मद सोनू (22) निवासी मेरठ (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंन ने पूछताछ में एक पीड़ित का मोबाइल लूट कर बैंक खाते से 2 लाख 99 हजार रुपए निकाल लिये थे। दोनों से पूछताछ में जयपुर में हुई अन्य वारदात का खुलासा होने की सम्भावना है।

थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि चार अगस्त को पीडित केशव पटेल निवासी सांगानेर जयपुर ने मामला दर्ज करवाया है कि 26 अप्रैल को वह सब्जी लेने के लिए सांगानेर सब्जी मंडी आये हुए थे। उसी दौरान किसी ने जेब से उसका मोबाइल निकाल लिया। जिसके बाद आरोपितों ने बैंक खाते से 2 लाख 99 हजार रुपए निकाल लिये। जिस पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वारदात को देखते हुए टीम गठित कर पूर्व में चालान शुदा अपराधियों से पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर सूचनाएं एकत्रित की। गठित टीम ने मोबाइल चोरी कर पैसे निकालने की वारदात करने वालों को मेरठ उत्तर प्रदेश में जाकर चिह्नित कर पकड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश