Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 17 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए कार सवार दो नशा तस्करों को करीब छह लाख रुपये की ढाई किलोग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर की। सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार ने रविवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग पर जिला के डिंग क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कार सवार दो अफीम तस्कर सिरसा की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने डिंग के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी।
कुछ देर बाद फतेहाबाद की तरफ से एक कार आई जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया। डीएसपी सिरसा राज सिंह की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो ढाई किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान सुमित कुमार व राजेश कुमार निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ डिंग थाना में मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी राजसिंह ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ कर नशा तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने सिरसा जिला के गांव ढुढियांवाली क्षेत्र से एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के कब्जे से करीब 11 ग्राम हेरोइन मिली है। आरोपी धर्मबीर के खिलाफ रानियां थाना में मामला दर्ज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma