कल मिलेगी 6 लेन सड़क की सौगात, देवनानी करेंगे शुभारम्भ
जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 18 अगस्त को शहर को बड़ी सौगात देंगे। वे लोहागल से जनाना अस्पताल तक 20.28 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का प्रातः 9 बजे शिलान्यास करेंगे। यह सड़क सीसी, डामर, नाला, नाल
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी  फाइल फाेटाे


जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 18 अगस्त को शहर को बड़ी सौगात देंगे। वे लोहागल से जनाना अस्पताल तक 20.28 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का प्रातः 9 बजे शिलान्यास करेंगे।

यह सड़क सीसी, डामर, नाला, नाली और डिवाइडर के साथ बनाई जाएगी। कार्यक्रम पैट्रोल पम्प के पास आयोजित होगा। यह सड़क अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश