Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 17 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मुंडेरा मार्ग से गौरी गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर मिली अज्ञात लाश की चार दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने रविवार को अंतिम संस्कार कराकर इसके कपड़े आदि सुरक्षित किए हैं। युवक की हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका है।
पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ.एके सिंह ने रविवार को बताया कि युवक के सिर में गम्भीर चोटों के साथ चेहरे एवं पीठ पर खरोंच के निशान पाए गए हैं। साथ ही उसका लीवर भी क्षतिग्रस्त मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।
सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। 72 घंटे बाद युवक का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा