विमान से बेंगलूरु भेजा जा रहा था 749 किलो मीट
निगम की टीम ने एयरपोर्ट कर कार्रवाई कर जब्त किया 6 लाख का मांस
निगम


जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। जयपुर एयरपोर्ट से अवैध रुप से मांस बेंगलूरु भेजा रहा है। सूचना पर ग्रेटर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर मांस को जब्त किया और उसे नष्ट करवाया।

जन्माष्टमी पर निगम की टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर एयरपोर्ट से अवैध रुप से मांस बेंगलूरू भेजा जा रहा है। इस पर सूचना निगम की टीम एयरपोर्ट पहुंची और अवैध रुप से 19 कार्टन में भेजे जा रहे 749 किलो मीट को जब्त किया गया। इस मांस की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है। निगम की टीम ने मांस को जब्त कर डंपिंग यार्ड लाया गया और उसे रासायनिक तरीके स नष्ट करवाया गया।

सुरक्षा गार्डो ने की निगम की टीम से अभद्रता

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मुखबिर के द्वारा डॉ राकेश कलोरियां को सूचना मिली कि अवैध रूप से बकरे का मीट जयपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए जा रहा है इस सूचना पर ग्रेटर निगम की पशु प्रबंधन शाखा की टीम एयरपोर्ट पर पहुंची, अवैध रुप से भेजे जा रहे मांस के 19 कार्टनों को जब्त किया। जब पशु प्रबंधन शाखा की टीम कार्रवाई कर के एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थी इस दौरान प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड द्वारा टीम के साथ दुव्यवहार किया गया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी डॉक्टर राकेश कलोरियाँ की गार्ड के साथ बहस भी हुई। इस प्रकार की यह पहली कार्रवाई है कि अवैध रूप से जा रहे मीट को एयरपोर्ट से जप्त किया गया। मांस को लेकर किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश