नंदोत्सव में आनंद बरसाकर नगर भ्रमण पर निकले श्री गोविंद देवजी, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमी, रविवार को ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी में नंदोत्सव का आयोजन भक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह ठाकुर श्रीजी को केसरिया रंग की पोशाक, पुष्प शृंगार और विशेष अलंकार धारण कराए गए। धूप झांकी खुलते
नंदोत्सव में आनंद बरसाकर नगर भ्रमण पर निकले श्री गोविंद देवजी,


नंदोत्सव में आनंद बरसाकर नगर भ्रमण पर निकले श्री गोविंद देवजी,


नंदोत्सव में आनंद बरसाकर नगर भ्रमण पर निकले श्री गोविंद देवजी,


जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमी, रविवार को ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी में नंदोत्सव का आयोजन भक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह ठाकुर श्रीजी को केसरिया रंग की पोशाक, पुष्प शृंगार और विशेष अलंकार धारण कराए गए। धूप झांकी खुलते ही वेद मंत्रों के बीच अधिवास पूजन हुआ। इसके बाद श्रृंगार आरती और तिल-यवदान पूजन सम्पन्न हुआ।

मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में परंपरागत नंदोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर करीब एक हजार किलो कपड़े, फल, खिलौने, ट्रॉफियां की टोकरियां उत्साहित भक्तों के बीच उछाली गईं। “नन्द के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। उछाल लूटने के लिए भक्तों में होड़ सी मच गई। जिसके पास जो भी सामान आया उसे पाकर धन्य हो उठा। जिसके पास ज्यादा आ गया उसने दूसरे को लुटा दिया। अपनों के बीच अपनों की खुशियों की इस उछाल का क्रम कई देर चला।

शाम को ठाकुर श्रीजी की शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से रवाना हुई। महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने विभिन्न संत-महंतों की उपस्थिति में आरती कर शोभायात्रा को प्रस्थान कराया। विशेष फूलों से सजे रथ पर विराजमान ठाकुर श्रीजी जब बाहर निकले तो पूरा मार्ग श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गया।

शोभायात्रा में कुल 22 झांकियां शामिल हुईं। प्रथम पूज्य गणपति का प्रतीक हाथी पर पंचरंगा निशान थामे महावत के रूप में चल रहा था। ऊंट-घोड़ों का लवाजमा, बैलगाड़ी पर शहनाई वादन और बैंड-बाजों की स्वर लहरियों ने शोभायात्रा की भव्यता को बढ़ाया।

मुख्य झांकियों में गणेश जी, तिरुपति बालाजी, श्री अक्रूर जी, राधा-कृष्ण स्वरूप, षड्भुज महाप्रभु, राधारमण-मादनमोहन, गौर गोविंद महिला मंडल और गौसेवा झांकी प्रमुख आकर्षण रहीं।

स्वागत से पटा मार्ग बरसाए फूल

शोभायात्रा मार्ग में सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों ने जगह-जगह स्वागत किया। भव्य स्वागत द्वार और मंच सजाए गए, जहां से पुष्पवर्षा की गई और ठाकुर श्रीजी की आरती उतारी गई। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, सांसद मंजू शर्मा, मालवीय नगर विधायक काली चरण सराफ, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य, जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, विभिन्न मंदिरों के संतों महंतों, व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों , पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, समाजसेवियों और आम लोगों ने ने विभिन्न स्थानों पर ठाकुर जी की आरती की। जगह-जगह हुए ठाकुर जी के स्वागत के कारण ढाई किलो मीटर की शोभायात्रा को मार्ग तय करने में करीब 6 घंटे लगे ।

युवाओं की टोली ने बरसाया भक्ति रस

गोविंद देवजी मंदिर के सेवा अधिकारी मानस गोस्वामी के मार्गदर्शन में कीर्तन मंडलियां और भजन संकीर्तन समूह लगातार भक्ति रस बरसाते रहे। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां, युवक एवं बालक-बालिकाएं शोभायात्रा में शामिल होकर हरे नाम संकीर्तन करते हुए आगे बढ़ रहे थे। पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजाती हुई कीर्तन मंडली नृत्य करती हुई चल रही थी।

शोभायात्रा जलेबी चौक, हवामहल बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार और बगरु वालों का रास्ता होते हुए मंदिर श्री गोपीनाथ जी तक पहुंची। यहां महंत सिद्धार्थ गोस्वामी ने ठाकुर श्रीजी की आरती उतारी।

“जय कन्हैया लाल की” और “हरे कृष्ण, हरे कृष्ण” के मंत्रोच्चार से पूरी पुरानी बस्ती भक्तिरस में डूब गई। श्रद्धालुओं के उत्साह, भक्ति और अनुशासन ने नंदोत्सव शोभायात्रा को अविस्मरणीय बना दिया।

गुप्त वृंदावन धाम में ‘नंदोत्सव की धूम’, हुई व्यास पूजा

जगतपुरा स्थित गुप्त वृंदावन धाम में जन्माष्टमी के दूसरे दिन नंदोउत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। जिसमें सभी भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ नंदलाल का स्वागत किया। जिसमें सभी भक्त भाव विभोर हो गए। इसी के साथ व्यास पूजा के अंतर्गत हरे कृष्ण आन्दोलन के संस्थापक आचार्य, कृष्ण कृपामूर्ति ए.सी.भक्तिवेदंत स्वामी प्रभुपाद की 129व़ी जयंती मनाई गई। गौरतलब है कि श्रील प्रभुपाद ने पूरे विश्व में हरे कृष्ण मूवमेंट का प्रचार प्रसार किया और कई मंदिरों की स्थापना की।

गुप्त वृंदावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास ने व्यास पूजा और नंदोत्सव के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि व्यास पूजा के दिन प्रभुपाद का विशेष अभिषेक किया गया , देश विदेश से जुड़े भक्तों ने उनके लिए श्रद्धांजलि पत्र लिखा , की कैसे प्रभुपाद उनके जीवन में गुरु ज्ञान की रौशनी लेकर आये। इन सभी पत्रों को का संकलन किताबों के अलग अलग वाल्यूम का रूप दिया गया और हरे कृष्ण मूवमेंट राजस्थान के वाल्यूम का व्यास पूजा के दिन अनावरण किया गया ।हज़ारों भक्त उनके लिए स्वयं भोग बनाकर लाए और उन्हें अर्पित किया।

श्री प्रेमभाया मन्दिर में नन्दोत्सव पर बही भक्ति रस धार

श्री प्रेमभाया मंडल समिति के तत्वावधान में मंदिर श्री प्रेमभाया सरकार ,श्री हरियुगल विहार ,चंदलाई टोंक रोड जयपुर में बड़े ही भक्तिभाव से नंदोउत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलो और विभिन्न प्रकार के वृक्षों के पत्तों से सजाया गया।

सांय सवा 4 बजे‌ भक्ति संगीत प्रारंभ हुआ । जिसमें दीपक शर्मा ने गणेश वंदना से उत्सव प्रारंभ किया। चेतन गहलोत ने बधाई नंद कै घराणै कान्हों आयो.... हरि मोहन गोयल ने सुण सुण यशोदा म्हारी बात थारे ये‌ नागर नट की.. .... राघव खण्डेलवाल घनश्याम म्हारे हिवडा में रम जावो जी घनश्याम.... के साथ कार्तिकेय शर्मा केशव शर्मा, पुनीत खंडेलवाल सहित अन्य भक्तों ने भक्ति रस बरसाया । इस अवसर पर श्री प्रेमभाया सरकार के ऋतु पुष्पों से मनमोहक श्रृंगार किया गया व बड़ी संख्या में भक्तों ने बधाई लूटी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश