Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 17 अगस्त (हि.स.)। विश्वभर में जिस तरह से अधिक से अधिक समाजसेवियों, भामाशाहों और कार्यकर्ताओं की आवश्यकता महसूस की जा रही है, उसी भाव को जीवंत करते हुए रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के आतिथ्य में आयोजित कुटुंब सेमिनार में चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, अलवर, भिवाड़ी, कोटा और अजमेर से आए अतिथियों ने रोटरी में सदस्यता विकास और संवर्धन पर विशेष उद्बोधन दिए। इस अवसर पर रोटरी प्रांत 3053 के 30 से अधिक क्लबों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 261 सदस्यों ने सहभागिता की, जिनमें मुख्य रूप से सभी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, मेंबरशिप डायरेक्टर्स तथा नेतृत्वकर्ता शामिल रहे।
कुटुंब सेमिनार के चेयरमैन मनोज कुड़ी ने सभी अतिथियों का शाब्दिक अभिनंदन किया। क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़िया, क्लब सचिव विपिन लढ़ा, सह प्रांतपाल पंकज पारीक और कोषाध्यक्ष जगदीप ओबेरॉय ने अतिथियों को साफा, उपरना और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। पुणे से आए वक्ता मोहन पालेशा ने “ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा” विषय पर विशेष प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विंटेज कार रैली का भी आयोजन हुआ, जिसने कार्यक्रम की शुरुआत को और आकर्षक बना दिया।
कार्यक्रम में प्रांतपाल डॉ. निशा शेखावत ने सदस्यता रुझानों पर, पीडीजी संजय मालवीया ने स्थायी सदस्यता योजना पर, पीडीजी पवन खंडेलवाल ने महिला सदस्यता विकास पर, रोटेरियन मनीष तापड़िया ने सदस्यता विकास के उपकरण और संसाधनों पर, आरएमसी पीडीजी राजेश अग्रवाल ने जिला सदस्यता इनसाइट्स पर, पीडीजी मोहन पालेशा ने प्रभावी नेतृत्व द्वारा सदस्यता वृद्धि पर, पीडीजी राजेश चूरा ने रोटरैक्ट और युवा सदस्यता पर, पीडीजी प्रवीण गोयल ने “आवर रोटरी–माय रोटरी” पर तथा पीडीजी विनोद भाटिया ने सदस्यता बनाए रखने की रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया।
पीडीजी पवन खंडेलवाल ने महिला सदस्यता विकास की आवश्यकता पर जोर दिया तो पीडीजी राजेश चूरा ने रोटरैक्ट और युवा सहभागिता को रोटरी की अगली उड़ान बताया। इन विचारों ने उपस्थित 261 रोटेरियन्स को यह सोचने पर मजबूर किया कि सेवा का दायरा तब ही व्यापक हो सकता है जब हर वर्ग को स्थान मिले। सदस्यता विकास पर पैनल चर्चा का संचालन पीडीजी अनिल माहेश्वरी ने किया, जिसमें एजी पंकज पारीक, डीएसजी कमलेश रावत और रोटेरियन नीरज जैन शामिल रहे।
कार्यक्रम को-चेयरमैन राजेश बवेजा ने बताया कि आयोजन को लेकर क्लब ने व्यापक तैयारियां की थीं। क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़िया, सचिव ई. विपिन लढ़ा, कोषाध्यक्ष जगदीप ओबेरॉय, आई.पी.पी. गोपाल अग्रवाल, रोटेरियन हेमंत आसोपा, डॉ. पुनीत खत्री, विनय बिस्सा, मनोज सोलंकी, शरद कालरा, विनोद माली, राजेश खत्री, देवेंद्र सिंह, राजीव अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सीएस नितेश रंगा, मनीष कालड़ा, डॉ. संदीप खरे, डॉ. विशाल गौड़, डॉ. अशोक डांगी, ऋषि धामू और अनिल सतिजा, पुष्पेन्द्र सिंह, हंसराज विश्नोई सहित सभी क्लब सदस्यों ने विशेष सहयोग देकर कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। सेमिनार का संचालन रोटेरियन आनंद आचार्य और डॉ. मनोज कुड़ी ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव