रणकपुर एक्सप्रेस का उंझा स्टेशन पर ठहराव शुरू
जोधपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। रेलवे ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन का उंझा रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया है। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में वृद्धि के तहत ट्रेन 14707/1
jodhpur


जोधपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। रेलवे ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन का उंझा रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया है।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में वृद्धि के तहत ट्रेन 14707/14708 लालगढ़-दादर-लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस का पश्चिम रेलवे के उंझा रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया गया है। ट्रेन 14707 लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस उंझा रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन रात्रि 8.15 बजे आगमन व 8.17 बजे प्रस्थान तथा वापसी में ट्रेन 14708 दादर-लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस उंझा रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन रात्रि 11.51 बजे आगमन कर 11.53 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन के अन्य स्टेशनों पर ठहराव और संचालन समय पूर्ववत रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश