Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नोएडा, 17 अगस्त (हि.स.)। नोएडा सेक्टर 58 पुलिस ने शनिवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। इनमें एक व्यक्ति के पैर में पुलिस
की गाेली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन तीनाें पर वाहन चाेरी का आराेप है। पुलिस ने इनके पास से चाेरी की एक बाइक और एक तमंचा
बरामद किया है।
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि शनिवार की रात में सेक्टर 58 के पुलिस सेक्टर 62 के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर एक बदमाश संदिग्ध अवस्था में आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ दूरी पर जाकर उसको घेर लिया गया। अपने काे घिरा देखकर युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमे सोहन पाल उर्फ सोनू घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने उससे पूछताछ के आधार पर एटा निवासी शुभम व निखिल काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा व एक चोरी की बाइक बरामद की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली