बी. लिब. एम. लिब. में आवेदन की अन्तिम तिथि 18 अगस्त
जोधपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। जेएनवीयू के लाइब्रेरी साइंस विभाग में पहली बार शुरू हुए बी. लिब.-एम. लिब. के एकीकृत कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विलम्ब शुल्क सहित आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार 18 अगस्त है। किसी भी विषय में न्यूनतम 45 प्रतिशत से उत्तीर्ण
jodhpur


जोधपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। जेएनवीयू के लाइब्रेरी साइंस विभाग में पहली बार शुरू हुए बी. लिब.-एम. लिब. के एकीकृत कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विलम्ब शुल्क सहित आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार 18 अगस्त है। किसी भी विषय में न्यूनतम 45 प्रतिशत से उत्तीर्ण स्नातक विद्यार्थी जेएनवीयू की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। 18 अगस्त अर्द्ध रात्रि से आवेदन करने का लिंक स्वत: निष्क्रिय हो जाएगा।

विभागाध्यक्ष प्रो. राम सिंह आढ़ा ने बताया कि जेएनवीयू में नवसृजित लाइब्रेरी साइंस विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के मापदंडों को अपनाने हुए लाइब्रेरी साइंस में बी. लिब.- एम. लिब. का दो वर्षीय एकीकृत कोर्स प्रारम्भ किया है जिसमें दो सेमेस्टर पूरे होने पर विद्यार्थी यदि कोर्स छोड़ देता है तो उसे बी. लिब. की डिग्री मिलेगी और यदि वह पूरे चार सेमेस्टर करता है तो उसे बी. लिब.- एम. लिब. की एकीकृत डिग्री प्राप्त होगी। प्रो. आढ़ा ने यह भी बताया कि जेएनवीयू ने इस बार से एक साथ दो डिग्रियां प्राप्त करने को नियमानुसार मान्यता दी है इसलिए वे विद्यार्थी जो पहले से किसी अन्य विषय में स्नातकोत्तर या समकक्ष कोर्स में एडमिशन ले चुके हैं या ले रहे हैं, भी इसमें एडमिशन ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश