नूरपुर में चंबा के दो युवकों से चिट्टा बरामद, गिरफ्तार
धर्मशाला, 17 अगस्त (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुए पुलिस थाना नूरपुर के अधीन कंडवाल के चक्की पुल में गश्त के दौरान 6.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस दौरान
चिट्टे के साथ गिरफ्तार आरोपी युवक।


धर्मशाला, 17 अगस्त (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुए पुलिस थाना नूरपुर के अधीन कंडवाल के चक्की पुल में गश्त के दौरान 6.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस दौरान कुशनिवेश शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद व हर्षित महाजन पुत्र राजेश महाजन दोनों निवासी गांव टुण्डी तहसील सिहुन्ता, जिला चम्बा को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त आरोपीयों के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपीयों को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पुलिस जिला नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया