प्रयागराज में आभूषण कारोबारी की हत्या कर शव नहर में फेंका
प्रयागराज, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मऊआइमा थाना क्षेत्र के बराडीह गांव में रविवार को एक आभूषण कारोबारी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई और शव को नहर में फेंक दिया गया। हालांकि वारदात के बाद पहुंचे दो आरोपित
प्रयागराज में हुई हत्या मामले का छाया चित्र


प्रयागराज, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मऊआइमा थाना क्षेत्र के बराडीह गांव में रविवार को एक आभूषण कारोबारी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई और शव को नहर में फेंक दिया गया। हालांकि वारदात के बाद पहुंचे दो आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि एक मौके से भागने में कामयाब हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनाें युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और फरार आरोपित की तलाश कर रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रयागराज के मऊआइमा निवासी अमन सोनी 35 वर्ष के पिता की तहरीर पर हरखपुर गांव निवासी प्रेम कुमार पटेल, शुभम एवं देवेन्द्र कुमार पटेल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल से गिरफ्तार किए गए शुभम पटेल और देवेन्द्र कुमार पटेल से पूछताछ की जा रही है। मौके से फरार आरोपित की तलाश में पुलिस की टीमें सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

डीसीपी गंगानगर ने बताया कि पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक अमन सोनी और प्रेम कुमार पटेल की दुकान है। कुछ दिन पहले प्रेम कुमार पटेल का विवाद अमन सोनी से हुआ था। उसी मामले को लेकर रविवार को बुलाया गया और पहले उससे तीनों ने मारपीट की और प्रेम कुमार पटेल ने अमन के गले में चाकू मार दिया। अमन को घायलावस्था में भरतपुर शहर में फेंक दिया। हालांकि अमन सोनी को पानी से निकाल कर तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल