Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में रविवार को एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आगामी चार-पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी रहने की संभावना है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक कम दबाव के सिस्टम बनने से राज्य के अधिकांश भागों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कोटा, डबोक, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, संगरिया, झुंझुनूं, सिरोही, बारां, बांसवाड़ा, झालावाड़ सहित अन्य स्थानों पर बारिश हुई। 40.3 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 30.5 डिग्री के साथ बीकानेर की रात सबसे गर्म रही। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में दक्षिणी उड़ीसा व आसपास के आंध्रप्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन सामान्य से दक्षिण में होकर गुजर रही है। आगामी 4-5 दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शेष कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक कम दबाव के सिस्टम बनने के कारण अगस्त के आखिरी सप्ताह में मानसून राज्य के अधिकांश भागों में सक्रिय रहने तथा मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है। शनिवार को राज्य में सर्वाधिक वर्षा मसुदा (अजमेर) में 111.5 मिलीमीटर दर्ज की गई।
रविवार को जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे। सूरज की बादलों के बीच से आंख मिचौली देखने को मिली। इससे दिनभर लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल नजर आए। जयपुर के दिन के पारे में करीब दो डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में आगामी 3-4 दिन हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश