आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की पहली झलक आई सामने
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। इस सीरीज में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि आर्यन ने इसके जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है और इसकी कहानी भी उ
आर्यन खान - फाइल फोटो


शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। इस सीरीज में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि आर्यन ने इसके जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है और इसकी कहानी भी उन्होंने खुद लिखी है। अब आखिरकार इस बहुप्रतीक्षित सीरीज की पहली झलक जारी कर दी गई है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

शाहरुख खान ने सीरीज का पहला टीज़र शेयर करते हुए लिखा, आपने मांगा और नेटफ्लिक्स ने पूरा कर दिया… ये थोड़ा ज़्यादा नहीं हो गया? पर आदत डाल लो, क्योंकि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज़ होने वाला है। टीज़र में आर्यन खान की दमदार झलक देखने को मिली है। उनका स्वैग प्रशंसकों का दिल जीत रहा है। इस वेब सीरीज में लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मनोज पहवा और मोना सिंह जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

टीज़र की शुरुआत शो के मुख्य किरदारों के परिचय से होती है और इसके साथ ही शाहरुख खान को एक सच्ची श्रद्धांजलि दी जाती है। बैकग्राउंड में उनकी फिल्म 'मोहब्बतें' की थीम बजती है, जिसके बीच आर्यन खान स्क्रीन पर आकर अपनी कहानी सुनाना शुरू करते हैं। इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं रणवीर सिंह भी अहम किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, शाहरुख की झलक फिलहाल सामने नहीं आई है। टीज़र रिलीज़ के बाद शाहरुख और आर्यन के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का निर्माण रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है, जिसकी कमान आर्यन खान की मां और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने संभाली है। इसका आधिकारिक ऐलान पिछले साल नवंबर में लॉस एंजिल्स में हुए एक नेटफ्लिक्स इवेंट में किया गया था। सीरीज में यह दिखाया जाएगा कि जब लोग मायानगरी मुंबई में अपने सपनों के साथ कदम रखते हैं, तो वहां उनका सफर किस तरह से अनुभवों, संघर्षों और सच्चाइयों से गुजरता है। शाहरुख खान के मुताबिक, उनके बेटे आर्यन ने खुद मुंबई की छोटी-छोटी गलियों और जगहों का मुआयना कर इस कहानी को गढ़ा है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे