Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। मुहाना थाना इलाके में स्थित राजावत फॉर्म के पीछे शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक रिक्शा चालक की धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। खाली प्लॉट में शव पड़ा देख सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। जहां से रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मालपुरा गेट,दुसाद नगर सांगानेर निवासी मनोज कुमार 33 ई -रिक्शा चलाकर अपनी जीवन यापन कर रहा था। शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे राजावत फॉर्म हाउस के पीछे रोड किनारे उसका शव पड़ा था। सुनसान रोड से गुजरने वाले राहगीरों को लहूलुहान हालत में रोड किनारे शव पड़ा दिखा। युवक का मर्डर होने का पता चलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मुहाना थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। जांच करने पर धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या करना सामने आया।
जेब में थे आठ सौ रुपए
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसकी जेब में 8 सौ रुपए बरामद हुए और आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी। वहीं रोड के साइड में उसका ई-रिक्शा खड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने ई-रिक्शा में बैठे होने के दौरान ही धारदार चाकू से मनोज का गला रेत था। जिसे उसकी श्वास नली कट गई। लेकिन गला कटने के बाद भी मनोज ने खुद को बचाने के लिए 20 मीटर तक की दौड़ लगाई। जिसके बाद वो अचेत होकर गिर गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश