वृद्धा की जमीन पर कब्जा करने वालों पर मुकदमा दर्ज
मीरजापुर, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में वृद्धा की भूमि पर जबरन कब्जा करने वाले आरोपितों के खिलाफ जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेश और एसडीएम सदर के निर्देश पर रविवार को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम इंदिपर्
कोतवाली देहात।


मीरजापुर, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में वृद्धा की भूमि पर जबरन कब्जा करने वाले आरोपितों के खिलाफ जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेश और एसडीएम सदर के निर्देश पर रविवार को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्राम इंदिपर्वत निवासी वृद्ध महिला बुद्धनी देवी ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई थी। आरोप था कि विपक्षी ओमप्रकाश पांडेय आदि उनकी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं और राजस्व टीम के मना करने के बाद भी उन्होंने दोबारा भूमि जोत ली।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने राजस्व निरीक्षक अमरेश सिंह व लेखपाल दिलीप कुमार सिंह को मौके पर भेजा और थाना कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।

देहात कोतवाली निरीक्षक सदानंद सिंह ने तत्परता दिखाते हुए विपक्षियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

वहीं, सीओ सदर समर बहादुर ने कहा कि असहायों, महिलाओं एवं वृद्ध नागरिकों की भूमि पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा