Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 17 अगस्त(हि.स.)।
अररिया जिला पुलिस ने नेपाल से दो स्कॉर्पियो गाड़ी से तस्करी कर लाए जा रहे तस्करी के गांजा सहित दोनों स्कॉर्पियो गाड़ियों को रविवार को जब्त किया।मामले में पुलिस ने एक नेपाली नागरिक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने दी।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि आज रविवार को पसुबह में घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव को पथराहा क्षेत्र में दो स्कॉर्पियो से अवैध मादक पदार्थ के तस्करी की सूचना मिली। सूचना पर घूरना थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पथराहा वार्ड नंबर-14 टावर के पास दोनों स्कॉर्पियो को घेर लिया गया। पुलिस दल द्वारा एक स्कॉर्पियो के चालक और उसमें बैठे दूसरे व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया गया। जबकि दूसरे स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब हुआ।
अभिरक्षा में लिए गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम तरुण कुमार पिता जगन्नाथ यादव बताया।जो सुपौल जिला के चौघाडा वार्ड संख्या सात का रहने वाला है।जबकि दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम शिवम कुमार साह पिता अर्जुन साह बताया।शिवम कुमार नेपाल के सुनसरी जिला के देवानगंज थाना क्षेत्र के देवानगंज का रहने वाला है। दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर चार बोरा में 74.5 किलो गांजा बरामद किया गया।मामले में घूरना थाना में कांड संख्या 57/25 दिनांक-17.08.25 धारा-317 (5) बीएनएस और 08/20(बी)(ii) (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। बरामद अवैध मादक पदार्थ के बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है। छापेमारी दल में घूरना थानाध्यक्ष अमित कुमार,सब इंस्पेक्टर कुणाल श्रीवास्तव, फुलकाहा थाना के गुलोन कुमार,सिपाही अरुण कुमार, विश्वनाथ प्रताप चंद्रायन, बिरेंद्र कुमार शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर