वाराणसी में 45 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की आपरेशनल यूनिट ने 45 लाख की हेराेइन के साथ शातिर तस्कर काे पकड़ा है। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 239 ग्राम हेराेइन बरामद की गई है। एएनटीएफ टीम के उप
गिरफ्तार किशन तस्कर और पुलिस टीम


वाराणसी, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की आपरेशनल यूनिट ने 45 लाख की

हेराेइन के साथ शातिर तस्कर काे पकड़ा है। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 239 ग्राम हेराेइन बरामद की गई है।

एएनटीएफ टीम के उपनिरीक्षक शमी अशरफ ने रविवार को बताया कि सारनाथ निवासी हेराेइन तस्कर किशन यादव को गिरफ्तार किया गया है। उसे छह सदस्यीय टीम और चौबेपुर थाने के दो पुलिसकर्मियों की संयुक्त रूप से उगापुर गांव में बालू की दुकान से पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वीरानाथीपुर क्षेत्र के रामाज्ञा चौबे से हेरोइन की खरीददारी कर वह छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर जिले में बेचने की तैयारी में था। टीम

हेराेइन देने वाले रामाज्ञा की तलाश कर रही है। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से एक मोबाइल फोन व नगद 720 रुपये बरामद करते हुए आगे की

कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र