Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,17 अगस्त (हि.स.)। जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेला सरेह में गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बिजली का तार सहित कई अन्य सामान बरामद किया है।
बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरेह में कुछ विद्युत तार के चोर तार काटकर पिकअप पर लादकर भगाने के फिराक में है। सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस ने रेड करते हुए एक पिकअप सहित 8 क्विंटल बिजली का तार , एक बाइक , दो ट्रांसफार्मर कभर , बिजली का तार काटने वाली मशीन आदि सामानों को जप्त किया।
इसके अलावा मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी संलिप्तता बिजली तार की चोरी में सामने आई है। पुलिस उक्त चोरों से पूछताछ कर रही है। वहीं माना जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए चोरों द्वारा कई अन्य जगहों पर भी विद्युत वायर की चोरी के घटना को अंजाम दिया गया है।इसका खुलासा पूछताछ के बाद हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार