Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 17 अगस्त (हि.स.)। सेठ तोलाराम जेठी देवी सुराणा ट्रस्ट की ओर से सेठ तोलाराम सुराणा की पुण्यतिथि पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 301 की संख्या में समाजसेवकों, स्थानीय नागरिकों एवं युवाओं, महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन का सहयोग किया।कार्यक्रम की शुरुआत सेठ तोलाराम सुराणा के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वर्चुवली सेठ तोलाराम सुराणा को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदाताओं को संबोधित कर शुभकामना दी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने कहा आज हमारे ट्रस्टद्वारा लगातार 12 साल से रक्तदान शिविर लगाया गयाहै और आज के शिविर में रक्तदान शिविर में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सबके सहयोग से 301 यूनिट रक्तदान हुआ है। मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यासने भी विचार रखे।
महावीर रांका ने सभी का आभार जतायाव मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव