जीआरपी के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर
कानपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर में सेंट्रल रेलवे स्टेशन की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोर मौका पाकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के मोबाइल, पर्स और कीमती समान पलक झपकते ही चुरा लेते थे। पकड़े गए शाति
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित


कानपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर में सेंट्रल रेलवे स्टेशन की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोर मौका पाकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के मोबाइल, पर्स और कीमती समान पलक झपकते ही चुरा लेते थे। पकड़े गए शातिरों के पास चोरी के तीन मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत करीब एक लाख अस्सी हजार रुपये है।

जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बुधवार को बताया कि बीते कई समय से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों और प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे मुसाफिरों के कीमती सामान जैसे मोबाइल पर्स और नकदी गायब हो जाती थी। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए जीआरपी लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रहा था।

इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन पर चोरी करने वाले दो शातिर चोर झकरकटी बस अड्डे के पास देखे गए हैं। पुलिस ने चेकिंग लगाकर दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिर चोरों की पहचान चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला पूनम टॉकीज के पीछे एनटू रोड निवासी मोहम्मद जीशान के रूप में हुई है। जिस पर पहले से ही जीआरपी थाने में चोरी चोरी का माल खरीद-फरोख्त जैसे मामलों समेत छह मुकदमे दर्ज हैं।

दूसरे शातिर की पहचान गोविंद नगर थाना क्षेत्र के न्यू लेबर कॉलोनी दादा नगर निवासी शुभम मिश्रा के रूप में हुई है। उस पर तीन आपराधिक मुकदमे (जीआरपी थाने में एक, गोविंदनगर में एक और कुठौंड थाना जालौन में एक) में दर्ज है।

...........

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप