Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर की कमिश्नरेट सेंट्रल जोन की अनवरगंज पुलिस ने दो साल से फरार चल रहेएक लाख के इनामी को गिरफ्तार किया हैं। वह डी-टू गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ छह से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डीसीपी सेंट्रल एसके सिंह ने बुधवार को बताया कि पकड़ा गया शातिर अपराधी अनवरगंज निवासी अमजद उर्फ बच्चा है। करीब दो साल पहले डिप्टी पड़ाव इलाके में क्लिनिक से बाहर निकलते डॉक्टर नसीम आलम पर गोली मारकर घायल कर दिया था। इसी घटना के बाद वह सुर्खियों में आया था। पुलिस ने शातिर पर मुकदमा दर्ज करते हुए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा वह D-2 गैंग वर्तमान में आईएस-273 गैंग लीडर अतीक से जुड़ गया था। धीरे-धीरे उसके गुनाहों की लिस्ट बढ़ती चली गई और उस पर एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हो गए और पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया।
शातिर को गिरफ्तार करने लिए पुलिस मुम्बई और कोलकाता के चक्कर काटती रही, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देता रहा। इसी बीच उस पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये और फिर एक लाख रुपये कर दी गई।
डीसीपी ने बताया कि शातिर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था। इसलिए उसकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रही थी। करीब दो महीने पहले पुलिस के विशेष सूत्रों के जरिए सूचना मिली कि शातिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कानपुर आया है। पुलिस ने उसे अनवरगंज स्थित गुरबतुल्ला पार्क से गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप