केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 14 अगस्त को बीकानेर में रेलवे प्रोजेक्ट्स का करेंगे रिव्यू
बीकानेर, 12 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को बीकानेर आएंगे। वे नवनिर्मित बीएसएफ सांचू द्वार का लोकार्पण करेंगे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल के निजी सहायक तेजाराम ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल बुधवार सुबह 7.20
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 14 अगस्त को बीकानेर में रेलवे प्रोजेक्ट्स का करेंगे रिव्यू


बीकानेर, 12 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को बीकानेर आएंगे। वे नवनिर्मित बीएसएफ सांचू द्वार का लोकार्पण करेंगे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल के निजी सहायक तेजाराम ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल बुधवार सुबह 7.20 पर बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। तत्पश्चात सुबह 08 बजे सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सुबह 10 बजे राजकीय महाविद्यालय गोडू व पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडू में नवनिर्मित 3 कमरों का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 01 बजे सांचू बोर्डर पोस्ट पर बीएसएफ सांचू द्वार का केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री मेघवाल लोकार्पण करेंगे। शाम 04 बजे रणजीतपुरा के चक 17 आरडीवाई में सांसद निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात श्री मेघवाल विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।

निजी सहायक तेजा राम ने यह भी बताया कि 14 अगस्त को सुबह 9.30 बजे केंद्रीय मंत्री मेघवाल बीकानेर रेलवे प्रोजेक्ट्स का रिव्यू करेंगे। उसके बाद जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव