सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर रिलीज
फिल्म ‘परम सुंदरी’ के ऐलान के बाद से ही फैन्स का जोश चरम पर है और दर्शक इसके रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट खास इसलिए है क्योंकि इसमें पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांस करती नज़र आएगी। अब
सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर - फाइल फोटो


फिल्म ‘परम सुंदरी’ के ऐलान के बाद से ही फैन्स का जोश चरम पर है और दर्शक इसके रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट खास इसलिए है क्योंकि इसमें पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांस करती नज़र आएगी। अब इंतज़ार खत्म करते हुए मेकर्स ने इस रोमांटिक कॉमेडी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के एक रईस और बड़े कारोबारी के किरदार में नजर आएंगे, जबकि जाह्नवी कपूर 'परम सुंदरी' नाम की एक ऐसी लड़की बनी हैं, जो केरल से है और पेशे से कलाकार है। ट्रेलर में झलक मिलती है कि कैसे दो बिल्कुल अलग सोच और मिज़ाज वाले लोग एक-दूसरे की मोहब्बत में डूब जाते हैं। कहानी का केंद्रबिंदु इन्हीं दोनों की अनोखी प्रेम कहानी है।

सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है, और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दिलों पर छा गई है। 'परम सुंदरी' का निर्माण दिनेश विजान ने किया है, जो 'स्त्री 2' और 'छावा' जैसी सफल फिल्मों से पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले तैयार हुई है और अब 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे