व्यवसायी के अपहरण की योजना बनाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, हाल ही में लूटी थी कैब
गाजियाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद की स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना निवाड़ी पुलिस ने मंगलवार काे कैब लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खासबात यह है कि आरोपितों ने एक व्यवसाई के अपहरण की योजना बना
आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी देते डीसीपी ग्रामीण


गाजियाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद की स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना निवाड़ी पुलिस ने मंगलवार काे कैब लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खासबात यह है कि आरोपितों ने एक व्यवसाई के अपहरण की योजना बना रखी थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।

डीसीपी एसएन तिवारी ने पत्रकाराें काे बताया कि थाना निवाड़ी पर बुलंदशहर की रहने वाली रिजवा ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उसने बताया कि तीन बदमाशाें ने उसके भाई जाकिर काे मारपीट कर उसकी ओला वैन लूटकर फरार हाे गये थे। पुलिस लुटेराें की तलाश में थी।

इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को निवाडी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व अन्य साक्ष्यों के आधार पर उक्त घटना का सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने अभय निवासी ग्राम सूत्याना काे चौकी कुलेसरा के सामने थाना ईकोटेक 03 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को दौराने पुलिस मुठभेड घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से लूटी गयी वैगनआर कार सिल्वर रंग, 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, मजरुब जाकिर का आधार कार्ड, मजरुब का खून लगा एक रुमाल तथा घटना में प्रयुक्त एक किचन चाकू बरामद हुआ । इस दौरान आदित्य राणा व कुणाल पंवार मौके से फरार हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी पुलिस काबिंग के दौरान कर ली गयी।

पूछताछ के दौरान आदित्य और कुणाल ने बताया कि हमारा साथी अभय है जो कविनगर में अनिल कुमार गर्ग की कोठी पर गार्ड की नौकरी करता था । मार्च के महीने में उसने अपने मालिक अनिल कुमार गर्ग की गाडी चोरी कर ली थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कविनगर पर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने गाडी को बरामद कर लिया गया था । इसके बाद दिनांक 08 अगस्त को अभय ने हमारे साथ मिलकर एक कैब/वैगनआर कार बुक की तथा उसके ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसे गंगनहर पटरी पर फेंककर उसकी कार, मोबाइल व अन्य सामान लूट कर ले गये थे । इसी गाडी का इस्तेमाल करके अभय ने अपने मालिक अनिल कुमार गर्ग के अपहरण करने की योजना बनायी थी, लेकिन योजन सफल नही हो पायी। आरोपितों ने बताया हम लोग लूटी गयी कार को छिपाने के लिये मेरठ ले जा रहे थे । रास्ते में जब पुलिस ने हमे रोका तो अभय ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया था हम दोनों लोग अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर भाग गये थे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली