Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पुलिस ने उस पर रखा था 10 हजार रुपये का इनाम
लखनऊ, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चिनहट थाना क्षेत्र 22 जुलाई को एक होटल कर्मचारी की हत्या में हत्यारोपित को असलहा मुहैया कराने वाले बदमाश को पुलिस ने मंगलवार काे गिरफ्तार किया है। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम था।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि होटल कर्मचारी दिवाकर यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित आकाश को गिरफ्तार जेल भेजा था। पूछताछ में उसने बताया था कि हत्या में प्रयुक्त तमंचा गोण्डा जिला के ग्राम रामापुर बगाही निवासी सत्यप्रकाश उर्फ प्रकाश यादव ने उसे मुहैया कराया था। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने अभियुक्त को सत्यप्रकाश गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ अयोध्या और लखनऊ के थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक