Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काजोल और ट्विंकल खन्ना का टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ लंबे समय से सुर्खियों में है और दर्शक इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, हालांकि इसकी रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है। बनिजेय एशिया के बैनर तले बन रहे इस शो में अब चर्चा है कि आमिर खान और सलमान खान विशेष मेहमान के रूप में नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के पहले एपिसोड में आमिर खान और सलमान खान एक साथ मेहमान बनकर नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने मुंबई में अपनी शूटिंग पूरी कर ली है, जिसके बाद फैन्स लंबे अरसे बाद उन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं। वहीं खबर है कि शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने भी इस शो में शामिल होने के लिए हामी भर दी है।
काजोल और ट्विंकल का टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' फिल्म जगत की नामी हस्तियों को एक मंच पर लाने वाला है, जहां वे दोनों मेजबानों संग रोचक और बेबाक बातचीत करेंगे। शो में जहां ग्लैमर का तड़का देखने को मिलेगा। मेहमान अपनी निजी जिंदगी के अनसुने किस्से और करियर से जुड़े अनुभव भी शेयर करेंगे। गौरतलब है कि इस शो का पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे