पाकिस्तान से आ रही हवाओं से थमी राजस्थान में बारिश
जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान से आ रही हवाओं ने राजस्थान की हवाओं से नमी छीन ली। इससे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां थम सी गई है। आगामी तीन दिन बारिश की गतिविधियां धीमी रहेगी। इससे प्रदेश के शहरों के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम
बारिश


जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान से आ रही हवाओं ने राजस्थान की हवाओं से नमी छीन ली। इससे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां थम सी गई है। आगामी तीन दिन बारिश की गतिविधियां धीमी रहेगी। इससे प्रदेश के शहरों के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश भागों में पश्चिमी हवाएं के प्रभाव से बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। वर्तमान में मानसून ट्रफ रेखा अमृतसर, चंडीगढ़ (सामान्य से उत्तर की ओर) से होकर गुजर रही है। पश्चिम हवाओं के प्रभाव से आगामी 3-4 दिन राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी जारी रहने की संभावना है। 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त से तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। कोटा संभाग के कुछ भागों में 15 अगस्त को व कोटा, उदयपुर संभाग में 16 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। सोमवार को राज्य में सर्वाधिक वर्षा मालाखेडा (अलवर) में 40 मिलीमीटर दर्ज की गई।

राज्य में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया। यहां का अधिकतम तापमान 36.9 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में दिनभर छितराए बादलों के बीच से सूरज खिला और मध्यम गति की हवाएं भी चली। धूप खिलने से जयपुर के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश