प्रयागराज: युवक को ममेरे भाई ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
प्रयागराज, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में हरवारा मोहल्ले में मंगलवार को एक युवक को उसके ममेरे भाई ने गोली मारकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोली से घायल युवक को उपचार के लिए स्वर
प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने की फोटो


प्रयागराज, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में हरवारा मोहल्ले में मंगलवार को एक युवक को उसके ममेरे भाई ने गोली मारकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोली से घायल युवक को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा निवासी पवन 23 वर्ष को मंगलवार को घर से उसके मामा का बेटा राजन निवासी हरवारा थाना पूरामुफ्ती घर से बुलाकर ले गया। जहां उसे गोली मारकर फरार हो गया इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोली से घायल पवन को उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले शराब पीने के बाद पवन से विवाद हुआ था। इसी रंजिश में गोली मारी गई है। हालांकि जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल