Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की बीकानेर टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 एमजेएम (बी) घड़साना जिला श्रीगंगानगर के पटवारी अंकुश बाघला को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी बीकानेर को परिवादी ने शिकायत दी कि पटवारी अंकुश बाघला द्वारा उसके दादाजी की जमीन का नामांतरकरण परिवादी के पिताजी के नाम करवाने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग रहा है। रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान आरोपित पटवारी अंकुश बाघला ने परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई तथा ट्रैप कार्यवाही के दौरान पटवारी द्वारा रिश्वत राशि कम करते हुए 5 हजार रुपये रिश्वत अपनी कार्यालय की टेबल की दराज में रखवाकर प्राप्त की गई। जिस पर एसीबी बीकानेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए पटवारी अंकुश बाघला को पांच हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश