Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांदा, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बांदा रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त चार लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। इनके कब्जे से 21 पैकेटों में भरा कुल 19 किलो 684 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.10 लाख आंकी गई है।
जीआरपी इंस्पेक्टर नवेंदु शेखर अग्निहोत्री ने बताया कि टीम मंगलवार को स्टेशन परिसर में गश्त कर रही थी, तभी मालगोदाम के पास संदिग्ध गतिविधि में लिप्त चार लोगों को घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि ये सभी छत्तीसगढ़ से गांजा खरीदकर लाते थे और बैग में रखकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ट्रेनों और प्लेटफार्म पर यात्रियों को बेचते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
सिराजुद्दीन (हुसैनिया मोहल्ला, मौदहा, हमीरपुर),उसकी पत्नी रूबी बानो,आशीष त्रिपाठी (नहरा गांव, सरधुआ थाना, चित्रकूट) और
सनी यादव (गुमानगंज, नरैनी, बांदा) के रूप में हुई।
गिरफ्तारी टीम में एसआई सुरेंद्र सिंह, राजू, अभिषेक बाबू, कामता सिंह, अंकित यादव, महिला आरक्षी शाहिदा कौसर, तथा आरपीएफ के एसआई विक्टर लाकरा, राजाराम यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह