जासूसी के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस चांदन फिल्ड फायरिग रेंज का संविदाकर्मीं मैनेजर गिरफ्तार
जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान सीआईडी इन्टेलीजेंस ने कार्रवाई करते हुए जासूसी के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस चांदन फिल्ड फायरिग रेंज जैसलमेर के संविदाकर्मीं मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी (सुरक्षा) डॉ. विष्णुकांत ने बताया
जासूसी के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस चांदन फिल्ड फायरिग रेंज  का संविदाकर्मीं मैनेजर गिरफ्तार


जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान सीआईडी इन्टेलीजेंस ने कार्रवाई करते हुए जासूसी के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस चांदन फिल्ड फायरिग रेंज जैसलमेर के संविदाकर्मीं मैनेजर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी (सुरक्षा) डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि आने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सीआईडी इन्टेलीजेंस ने विदेशी एजेन्टो की और से प्रदेश में की जाने वाली सम्भावित राष्ट्र विरोधी एवं विध्वंसकारी गतिविधियों पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है। इसी निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि पल्यू, अल्मोड़ा, उतराखण्ड निवासी महेन्द्र प्रसाद जो कि डीआरडीओ गेस्ट हाउस चांदन फिल्ड फायरिग रेंज जैसलमेर में संविदाकर्मी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। जो सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी के सम्पर्क में है तथा चांदन फिल्ड फायरिग रेंज जैसलमेर में मिसाइल व अन्य हथियारों के परीक्षण कार्य के लिए आने वाले डीआरडीओ वैज्ञानिको एवं भारतीय सेना के अधिकारियों के आवागमन से संबंधित गोपनीय सूचनाएं पाकिस्‍तान हैण्डलर को उपलब्ध करवा रहा हैं।

जिस पर संदिग्ध महेन्द्र प्रसाद से केन्द्रीय पूछताछ केन्द्र जयपुर पर विभिन्न आसूचना एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ करने एवं उसके मोबाईल फोन का तकनीकी परीक्षण करवाये जाने पर उसके द्वारा डीआरडीओ व भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं पाक हैण्डलर को उपलब्ध करवाना पाया गया। जिस पर संदिग्ध महेन्द्र प्रसाद के विरूद्ध शासकीय गुप्त बातअधिनियम 1923 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर सीआईडी इन्टेलीजेन्स राजस्थान द्वारा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश