Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 12 अगस्त (हि.स.)। सिरसा शहर के एक होटल में युवक-युवती द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों डैड बॉडी को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। अभी सुसाइड करने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं।
जानकारी के अनुसार सिरसा जिला के मौजूखेड़ा निवासी सुरेंद्र व सिरसा के एक कॉलेज में पढ़ने वाली युवती 11 अगस्त की रात को होटल में रूके हुए थे। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने होटल में एक कमरा बुक कराया। पहले सुरेंद्र होटल में आया जबकि देर शाम को युवती भी होटल के कमरे में आई। सुरेंद्र ने कमरा बुक करने के लिए दोनों की आईडी लगाई।
होटल कर्मचारियों के अनुसार दोनों ने खाने-पीने की कोई चीज भी ऑर्डर नहीं की। रात करीब डेढ़ बजे युवती के परिवार के लोग युवती को ढूंढते हुए होटल में पहुंचे और अपनी बेटी के बारे में होटल कर्मचारियों से पूछताछ की। कर्मचारियों ने जब परिवार के लोगों को बताया कि वह यहां रूकी हुई है तो वे गुस्से में आ गए। स्थिति को भांपते हुए पुलिस मौके पर बुलाई गई। युवती के परिजनों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। फिर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सभी हैरान रह गए। युवक पंखें से लटक रहा था जबकि युवती का शव बैड पर पड़ा था। सूत्रों के अनुसार युवती ने जहर निगला है।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस कड़ी से कड़ी मिलाकर जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं। जांच के बाद ही सुसाइड के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma