पेट्रोल पंप पर सो रहे जातरू को ट्रैक्टर ने कुचला, इलाज नहीं मिलने से मौत
जालोर, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के उम्मेदाबाद गांव में मंगलवार को पेट्रोल पंप पर जमीन पर सो रहे रामदेवरा जातरू लालाराम (35) को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। आश्चर्यजनक रूप से, ट्रैक्टर गुजरने के बाद लालाराम उठा और पास में पिकअप में सो
जांच करती पुलिस।


जालोर, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के उम्मेदाबाद गांव में मंगलवार को पेट्रोल पंप पर जमीन पर सो रहे रामदेवरा जातरू लालाराम (35) को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। आश्चर्यजनक रूप से, ट्रैक्टर गुजरने के बाद लालाराम उठा और पास में पिकअप में सो रहे साथियों को जगाया, लेकिन इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि लालाराम ट्रेलर और पिकअप के बीच फर्श पर सो रहा था। पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आया ट्रैक्टर, ट्रेलर की परछाई के कारण उसे देख नहीं पाया और सीधे ऊपर से गुजर गया। लालाराम, जालोर जिले के ऊपर मेड़ा गांव के देवासी समाज के 12 श्रद्धालुओं के साथ पांच अगस्त को रामदेवरा पैदल यात्रा पर गया था। दस अगस्त को दर्शन के बाद वे पिकअप से लौट रहे थे। नींद आने पर सभी ने उम्मेदाबाद गांव के एक पेट्रोल पंप पर रुककर आराम किया। कुछ लोग पिकअप की छत पर सो गए, जबकि लालाराम बाद में उतरकर जमीन पर लेट गया।

साथियों का कहना है कि हादसे के बाद वे लालाराम को जालोर जिला अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। भीनमाल रोड स्थित ट्रॉमा सेंटर में कोई स्टाफ मौजूद नहीं मिला। आधे घंटे तक चक्कर काटने और कॉल करने के बाद भी इलाज शुरू नहीं हो सका। वापस जिला अस्पताल लाने पर लालाराम ने दम तोड़ दिया। पीएमओ वेदप्रकाश मीणा ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर में 24 घंटे डॉक्टर और मेडिकल टीम मौजूद रहती है। आरोपों की जांच लिखित रिपोर्ट मिलने पर की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

एएसआई मोटाराम ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर ट्रैक्टर की पहचान कर उसे जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

लालाराम के चचेरे भाई के अनुसार, उसके माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं और वह अकेला मजदूरी कर जीवनयापन करता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित