मनाली पुलिस ने बरामद की 30.780 ग्राम हेरोइन, एक युवक गिरफ्तार
कुल्लू, 11 अगस्त (हि.स.)। थाना मनाली पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 30.780 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना मनाली की टीम
हेरोइन की खेप के


कुल्लू, 11 अगस्त (हि.स.)। थाना मनाली पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 30.780 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना मनाली की टीम ने गजां रोड बाई-फ्रिकेशन क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली, जिसके दौरान उसके पास से यह मादक पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपी की पहचान सुनील चंद (21 वर्ष) पुत्र चेतराम, निवासी गांव शरुट, डाकघर बठाहड़, तहसील बंजार, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद चिट्टा कहां से लाया गया और इसे किसे बेचा जाना था।

पुलिस अधीक्षक ने दोहराया कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह