Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 11 अगस्त (हि.स.)। अजमेर में स्मार्ट सिटी परियोजना में कथित घोटालों के विरोध में युवा कांग्रेस ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। डाक बंगले से कलेक्ट्रेट तक निकाले गए इस विरोध मार्च के दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मेहलोत्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों पर पर्दा डालने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक हमारी आवाज दबाने की कोशिश की।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़कर बस में भरकर शहर से दूर छोड़ दिया। मोहित मेहलोत्रा ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर को मिले लगभग 2,000 करोड़ रुपये भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ गए, जिसके चलते शहर की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। विरोध प्रदर्शन में विधायक किशनगढ़ विकास चौधरी, प्रदेश वरिष्ठ सचिव अकबर हुसैन, पवन ओड, शोएब अख्तर, ओमप्रकाश मंडावरा, गर्व दत्त, मुनींद्र मीणा, सुनील लारा, लोकेश शर्मा, सागर मीणा, अभिनव भटनागर, याश बंदेल, हेमंत बरसा, रिवेंद्र राठौर, मितेश रील सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष