Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चित्तौड़गढ़, 11 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से करवाई जा रही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के यात्रियों को सोमवार रात उस समय परेशानी का सामना करना पड़ गया जब ट्रेन समय पर नहीं पहुंची। वरिष्ठ नागरिकों को लेकर जाने वाले ट्रेन का इंजन फेल हो गया था। इसके कारण यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर तय समय से तीन घंटे के बाद भी नहीं पहुंची। ऐसे में 226 तीर्थ यात्रियों के अलावा देवस्थान विभाग का स्टाफ एवं तीर्थ यात्रियों के परिजन भी परेशान दिखाई दिए।
जानकारी में सामने आया कि राज्य सरकार की और से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए सोमवार को ट्रेन अजमेर से रवाना होकर रामेश्वर तीर्थ के लिए जानी थी। इसके लिए देवस्थान विभाग की और से पूर्व में ही लॉटरी निकाल कर तीर्थ यात्रियों को सूचना कर दी थी। इसके लिए देवस्थान विभाग की टीम सोमवार को चित्तौड़गढ़ स्टेशन पहुंच गई। यहां रेलवे स्टेशन के बाहर की तरफ रेलवे कॉलोनी के पास टेंट लगा कर तीर्थ यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की गई। दोपहर करीब एक बसे से तीर्थ यात्रियों का आना शुरू हो गया था। यहां यात्रियों का पंजीयन कर दस्तावेज की खाना पूर्ति एवं उन्हें आईडी कार्ड का वितरण कर दिया गया। यह कार्य शाम पांच बजे तक चला और इस ट्रेन के शाम को करीब 6 बजे चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन आने की बात कही थी। ऐसे में देवस्थान विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर सभी तीर्थ यात्री एवं उनके परिजन चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंचे। तीर्थ यात्रियों को निर्देश दिए गए थे कि यह ट्रेन प्लेटफार्म संख्या चार पर आएगी। ऐसे में देवस्थान विभाग की टीम, सभी तीर्थ यात्री और उनके परिजन शाम 6 बजने का इंतजार करने लगे। तय समय के बाद भी जब ट्रेन नहीं पहुंची तो देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने रेलवे से संपर्क किया। तब पता चला कि अजमेर रेललाइन पर कहीं ट्रेन का इंजन फेल हो गया है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ से इंजन भेज कर ट्रेन को चित्तौड़गढ़ तक लाया जाएगा। पहले तो इस ट्रेन के रात बजे चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन आने की बात कही जा रही थी। लेकिन रात 9 बजने के बाद भी ट्रेन चित्तौड़गढ़ स्टेशन नहीं पहुंची। ऐसे में तीर्थ यात्रियों और उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई। वहीं चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार एवं पांच पर तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ होकर इंतजार करते दिखे। प्लेटफार्म पर सुस्ताते रहे। कई वरिष्ठ नागरिक ट्रेन के इंतजार में परेशान होते दिखे। बार-बार देवस्थान विभाग और रेलवे के अधिकारियों से संपर्क किया। तीर्थ यात्रियों को विदा करने के लिए आए परिजन भी प्लेटफार्म पर भी रुक रहे। वहीं रात 11 बजे ट्रेन के चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन आने की बात कही जा रही है। ऐसे में तय समय से पांच घंटे तक तीर्थ यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे। इधर, सूत्रों से जानकारी मिली है कि तीर्थ यात्रियों को रात का भोजन भी ट्रेन में ही मिलना था। इसके लिए प्लेटफार्म पर अलग से व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में यात्री भोजन व्यवस्था को लेकर परेशान दिखे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल