Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजसमंद, 11 अगस्त (हि.स.)। राजसमंद में कांकरोली थाने में ज्वेलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला गर्मा गया है। परिजनों और सर्राफा व्यापारियों का विरोध जारी है। मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और मामले की सघन जांच की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, भीलवाड़ा जिले के गाडरमाला कस्बे के रहने वाले ज्वेलर खूबचंद सोनी (50) को चोरी का माल खरीदने के सत्यापन के लिए रविवार दोपहर पुलिस थाने बुलाया गया था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और बाद में मौत हो गई। शव जिला चिकित्सालय में रखा है।
सोमवार को आरके हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि मौत के लिए कांकरोली थाना पुलिस जिम्मेदार है। परिजन और व्यापारी संगठन एक करोड़ रुपये का मुआवजा, मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और मामले की सघन जांच की मांग कर रहे हैं। सोमवार दोपहर तक पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच सहमति नहीं बनने से पोस्टमार्टम नहीं हो सका। मृतक के भतीजे हिमांशु सोनी ने कहा कि बिना न्याय और मुआवजे के धरना समाप्त नहीं होगा। इस दौरान मृतक का बेटा प्रद्युमन गहरे सदमे से बेसुध हो गया और उसे वहीं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
एसपी ममता गुप्ता का कहना है कि ज्वेलर के खिलाफ पूर्व में भी चोरी का माल खरीदने का चालान पेश हो चुका है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता