Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 11 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र बीकानेर मंडल में रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर यात्रियों को निश्चिंत यात्रा का भरोसा दिया है। स्टेशन पर प्रवेश करने वाले यात्रियों और उनके सामान की जांच आधुनिक स्कैनिंग मशीनों से की जा रही है, वहीं संदिग्ध गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से चौकस निगरानी रखी जा रही है।
सहायक सुरक्षा आयुक्त-बीकानेर मंडल कैलाश चन्द्र ढिल्लौर का कहना है कि बीकानेर मंडल-रेलवे पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। यात्रियों से अनुरोध है, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखें तो इसकी जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें। प्लेटफार्मों और ट्रेनों में रेलवे पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर स्क्वॉयड डॉग की मदद से भी सघन चेकिंग की जा रही है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें। सफर के दौरान अपने टिकट व पहचान पत्र पास रखें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें और जेबकतरों से अपना बचाव करें। किसी भी अनजान यात्री/व्यक्ति से खाने -पीने की वस्तु नहीं लें।
रेलवे पुलिस प्रशासन इन सुरक्षा उपायों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुँचाना चाहता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव