प्रयागराज: विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी का तार बरामद
प्रयागराज,11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में स्थित हण्डिया थाने की पुलिस टीम ने विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तीनों के कब्जे से चोरी का लगभग 27 कुन्तल बिजली का तार एवं घटना
बिजली का तार चोरी करके बेचने वाले आरोपितों का छाया चित्र


प्रयागराज,11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में स्थित हण्डिया थाने की पुलिस टीम ने विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तीनों के कब्जे से चोरी का लगभग 27 कुन्तल बिजली का तार एवं घटना में प्रयुक्त एक डीसीएम और एक पिकअप बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगा नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में भदोही जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के मझगवॉं गांव निवासी चन्द्रेश कुमार बिन्द पुत्र सभाजीत बिन्द, दिल्ली के गुरूनानक नगर तिलक नगर पश्चिमी निवासी मुन्ना कुमार पुत्र नथ्थू प्रसाद और प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के देवबरा गांव निवासी अमित पाण्डेय पुत्र चन्द्रमणी पाण्डेय है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि बिजली विभाग में खम्भे व तार लगवाने वाले ठेकेदार अमित पाण्डेय पुत्र चन्द्रमणी पाण्डेय निवासी देवबरा थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज व अन्य साथी ठेकेदार अजय पाण्डेय व रंजीत कुमार द्वारा भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में बिजली के स्थापित कार्य साइटों पर इन्द्रेश कबाड़ी पुत्र स्वर्गीय रामचन्द्र निवासी भीटी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज जिसकी कबाड़ की दुकान है, के माध्यम से बिजली के तारों को काट कर चोरी का काम कराया जाता था, जब अधिक मात्रा में चोरी के तार एकत्रित हो जाता था तो चोरी किये गये बिजली के तारों को बेचने के लिये वाहनों में लादकर दिल्ली भेजा जाता था तथा कुछ तार जनपद सुल्तानपुर निवासी सलमान को भी बेचा जाता था । बेचने के उपरान्त प्राप्त रुपयों को उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ आपस में बांट लिया जाता था । जांचो परान्त ज्ञात हुआ कि पूर्व में बिजली के तार चोरी के सम्बन्ध में थाना एण्टी पावर थेफ्ट में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल