Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कांकेर, 11 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नथिया नवागांव स्थित श्रीराम वाटिका में भगवान की मूर्तियों के साथ नशे में धुत असमाजिक तत्वों ने थप्पड़ मारते एवं मूर्तियाें पर चढ़कर अभद्रता करते हुए फोटो -वीडियाे बनाने वाले चार आराेपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों में संजू मरकाम (उम्र 21 वर्ष), शिललाल कोर्राम (उम्र 26 वर्ष), लोचन कुमार चक्रधारी (उम्र 25 वर्ष), महेश कोर्राम (उम्र 26 वर्ष) और एक विधि से संघर्षरत बालक सभी निवासी निवासी मांझापारा आलोर थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक धारा 196, 298, 299, 302, 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे न्यायालय कांकेर में न्यायिक अभिरक्षा हेतु पेश कर किया गया।
कांकेर जिले में पहले से ही धार्मिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। धर्मांतरण को लेकर लगातार हाे रहे हुए विवाद के बाद से माहौल तनावपूर्ण हाेने से तथा भानुप्रतापपुर इलाके के अलग-अलग गांवों में पादरियों और पास्टरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । इसके बाद श्रीराम वाटिका में भगवान की मूर्तियों के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए कोंडागांव और कांकेर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। हिंदू संगठनों ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए मूर्तियाें पर चढ़कर अभद्रता करते हुए फोटो -विडियाे बनाने वाले चार आराेपित बदमाशाें काे काेंड़ागांव जिले से गिरफ्तार कर लिया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक रामकुमार साव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, उपनिरीक्षक मनोरथ जोशी प्रआर.ओमप्रकाश कृषान, आर.शाक्ति सिंह एवं थाना कांकेर पेट्रोलिंग पार्टी का याेगदान रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे