Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कपड़े की दुकान से छह लाख 75 हजार रुपये की चाेरी का खुलासा पुलिस ने साेमवार काे कर दिया है। दुकान में काम करने वाले नाैकर ने ही दुकान में चाेरी की वारदात काे अंजाम दिया था। उसके पास से चोरी का रकम बरामद कर लिया हे।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने साेमवार काे बताया कि खुशहालनगर बुध बाजार निवासी कपड़ा व्यापारी राजीव धमीजा ने 10 अगस्त को थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्हाेंने बताया था कि उनकी सदर कोतवाली क्षेत्र में कुंवर शॉपिंग कंपलेक्स में सोमनाथ धमीजा एंड संस के नाम से कपड़े की दुकान है। तीन अगस्त को दुकान के गल्ले में रखे छह लाख 75 हजार रुपये गायब हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लाइनपार प्रीतम नगर स्थित एकता कॉलोनी निवासी अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रुपये बरामद कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल